CTET RESULT 2020 DATE
CTET एक ऐसी परीक्षा है जिसको देकर छात्र अपनी नौकरी की एक सीढी को पार कर लेते है जो कि सबसे कठिन काम है हर बार यह देखा गया है कि CTET का रिजल्ट लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा नहीं जाता है
CTET NORMALIZATION SCORE 2022
पिछले वर्ष की CTET 2021 परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था कोरोना महामारी की वजह से लेकिन फिर इस साल यह परीक्षा अपने निर्धारित समय पर आयोजित की गई लेकिन इसमें कुछ बदलाव पाया गया है यह परीक्षा हर साल होती थी लेकिन इस साल यह परीक्षा आयेजित की गई और वो भी कई दिनों तक और कई शिफट में ऐसे में ये भी अटकले लगाई जा रही है कि अब नारमेलाइजेशन का सिस्टम भी अपनाया जाएगा आपको बता दें कि नारमेलाइजेशन में सभी शिफट को ध्यान में रखकर सभी शिफट के पेपर को बराबर का दर्जा दिया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जब परीक्षा कई दिनों तक होती है तो उसमें कुछ दिन के पेपर आसान हो जाते है और कुछ के बहुत कठिन तो ऐसे में उन शिफटों को नारमेलाइज के माध्यम से सबको समान रखा जाता है
CTET result 2022 के परिणाम को लेकर बहुत से छात्र परेशान है पहले परिणाम 15 को आने वाला था लेकिन आनलाइन परीक्षा के कारण परिणाम में देरी हो रही है
CTET RESULT LATEST NEWS TODAY
सूत्रों की माने तो के परिणाम आने वाले कुछ दिनों में देखने को मिलेगें क्योंकि अब परीक्षा हुए 1 महीने से उपर का समय बीत चुका है ऐसे में छात्र का इंतजार करने की सीमा अब समाम्त हो रही है
क्यो हो रही देरी रिज्ल्ट आने में
ऐसे में के अधिकारी से बात करने पर यह मालूम चला है कि ये परीक्षा का पिरणाम इसी हफते आने वाला है बच्चों की संख्या ज्यादा थी और कई शिफट में यह परीक्षा हुई जिसके चलते रिजल्ट आने में देरी हो रही है
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं