जूनियर असिस्टेंट हो या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर की टाइपिंग टेस्ट इन दोनों की टाइपिंग टेस्ट की डेट आ चुकी है अब आपको करना क्या है
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि जब आप टाइपिंग टेस्ट देने जाते हैं तो वहां पर माहौल कैसा होता है जो भी UPSSSC उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन सेवा आयोग जो भी परीक्षा कराती है टाइपिंग कि वह कराती है आईटीआई लखनऊ अलीगंज में पड़ता है इसके अलावा पूरे पूरे उत्तर प्रदेश में भी नहीं देती
टाइंपिग सेंटर पर माहौल कैसा होता है
मैं आपको बताने जा रहा हूं कि वहां का माहौल कैसा होता है वहां पर आपको किसी भी तरीके से डरने की आवश्यकता नहीं होती ऐसा सभी को डर लगता है जब हम लोग छोटे-छोटे हुआ करते थे तब हम लोग क्लास नाइंथ में या तो कक्षा 10 में होते थे और अगर अध्यापक हमसे यह कहते थे कि आपका कल टेस्ट है तब भी हमको बहुत ज्यादा डर लगता था यह तो फिर भी हमारे कैरियर की बात है इससे हमको नौकरी मिलने वाली है
एग्जाम सेंटर पर सबसे पहले इतनी ज्यादा फॉर्मेलिटी कराई जाएगी कि आपको किसी भी प्रकार से डरने की कोई जरूरत नहीं होगी आपका सारा डर किसी फॉर्मेलिटी में खत्म हो जाएगा कम से कम चार से पांच जगह आप को बैठा कर के आप के Signature लिए जाएंगे आपसे साइन कराया जाएगा दो जगह आपका बायोमेट्रिक भी होता है अब तो शायद एक जगह कर दिया गया है नहीं तो जिस समय मैंने टाइपिंग टेस्ट दिया था उस समय दो जगह बायोमेट्रिक हुआ करता था इसी सारी फॉर्मेलिटी में आपका पूरा समय निकल जाएगा और आपकी जो टाइपिंग होगी वह मात्र 10 मिनट की होगी 5 मिनट हिंदी की टाइपिंग होगी और 5 मिनट अंग्रेजी की टाइपिंग होती है
कीबोर्ड कैसा होता है
Keyboard used in Upsssc typing test
बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके दिमाग में यह होता है कि वहां पर कीबोर्ड कैसा होता है किस कंपनी का होता है कहां पर रखा होता है यह सारे दुविधा यह सारे डाउट उनके दिमाग में चलते रहते हैं मैं आपको बता दूं कि जब आप वहां पर पहुंचेंगे आपको बहुत अच्छी क्वालिटी का कीबोर्ड पर दिया जाता है बहुत सारे 90% के आसपास कीबोर्ड वहां पर आपको ACER देखने को मिलेंगे और 10% लेनेवो कंपनी के देखने को मिल जाते हैं लेकिन वहां पर जो भी जो भी जो भी आपको मिलेगा वह सब कुछ आपको पूरा A1 Quality मिलेगा जिसमें आपको किसी भी प्रकार से कोई भी समस्या नहीं आने वाली है कीबोर्ड की जो की Key होती है soft होती है अब तो मेरा कहने का मतलब यह नहीं कि वह बिल्कुल से एक बार हल्का सा छूने से ही दब जाएगी ऐसा नहीं वह की ऐसी होती है वह बिल्कुल भी आवाज नहीं करती और जब आप उससे टाइप करेंगे तो आप मेरा यकीन करें अगर घर पर आपकी स्पीड 30 आ रही है तो वहां पर आपकी स्पीड 35 जाती है कितने अच्छे क्वालिटी का कीबोर्ड वहां पर दिया जाता है
Backspace Work or not in Upsssc junior assistant typing test काम करता है या नहीं
मान लेते हैं आपने कोई शब्द को लिख दिया और आप आगे बढ़ गए लेकिन आपने यह सोचा कि मैंने जो लिखा है वह गलत लिख दिया अब आप को मिटाना है तो मैं आपको बता दूं आपको बहुत ही आसानी से स्पेस दबाकर के मिटा सकते हैं बहुत लोगों का मानना है कि परीक्षा हॉल में बैक स्पेस काम नहीं करता है जो कि गलत बात है ऐसा बिल्कुल नहीं होता है वहां पर आप जितना चाहे उतना स्पेस का इस्तेमाल करके आपने अगर कोई भी शब्द गलत टाइप कर दिया है उसको जितनी इच्छा हो आप मिटा सकते हैं और सही कर सकते हैं
Speed And Accuracy in Junior Assistant typing test
जब कभी भी टाइपिंग की कोई भी नोटिस जारी करता है तो उसमें सिर्फ speed होता है ऐसी बात नहीं की जाती है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं Speed पूरी तरीके से Accuracy ही निर्भर करता है अगर आपकी Accuracy in typing test अच्छी है तो बिना मन की स्पीड काफी अच्छी हो जाती है लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो आप को भ्रम में डालते हैं और वह कहते हैं Accuracy की कोई आवश्यकता नहीं लेकिन मैं आपको बता दूं कि यदि आप अपने रखे हुए हैं कहीं ना कहीं जरूर हो जाएगी आपको बता दूं कि आप जब भी टाइप करें अपनी जो है 95% से ऊपर अवश्य रखें ताकि अच्छे तरीके से शुरू से लेकर अंत तक speed तरीके से चलती रहेगी
टाइपिंग के कितने नंबर जुड़ते हैं
is typing marks add in junior assistant merit
एक सवाल और भी बच्चों का यह होता है कि सर टाइपिंग अगर हम पास हो जाते हैं तो हमारे कितने नंबर टाइपिंग के हमारे मेरिट में जुड़ जाते हैं मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है जो भी UPSSSC उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा लेती है उसमें सिर्फ और सिर्फ टाइपिंग होता है वह क्वालीफाइंग नेचर का होता है यानी कि आपको सिर्फ जो उनके द्वारा निर्धारित की गई स्पीड है चाहे वह चाहे वो चाहे वह सिर्फ अपनी परीक्षा में ले आते हैं आप टाइपिंग की परीक्षा में पास माने जाएंगे आपका कोई भी नंबर टाइपिंग से संबंधित आपके मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है
शब्द हाईलाइट होते हैं या नहीं
यह सवाल बहुत ही अच्छा है छात्रों का लोगों का मानना है कि वहां पर जो भी शब्द हम टाइप करते हैं वह हाईलाइट नहीं होता है जो कि गलत बात है ऐसा बिल्कुल नहीं होता है जिस भी शब्द को आप वहां पर टाइप करेंगे वह पूरी तरीके से हाईलाइट होगा यहां तक कि अगर आप किसी भी शब्द को गलत लिख देते हैं तो वह लाल कलर से आपको दिखेगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि जो मैंने लिखा है जो मैंने टाइप किया है वह पूरी तरह से गलत लिखा गया है और आप उसको बैक स्पेस दबाकर सही भी कर सकते हैं
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं