Top Question of CDP| CDP Questions & Answer | CDP Quiz in Hindi | Child Development And Pedagogy Question in hindi | Ball Vikas avam Siksha sastra ke mahatvapurna prashna |

आज की इस पोस्ट में हम लोग CDP Important Question And Answer बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेगें जोकि आपके आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह  CDP Quiz in hindi प्रश्न बहुत ही खोजकर निकाले गये है आप लोग जरूर बहुत ही ध्यान से पढ़ियेगा



इन सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिये गये हैं आपलोग जाकर देख सकते है लेकिन पहले अपने आप करने की कोशिश करियेगा और कंमेट में आपको 25 में से कितने प्रश्न आते थे जरूर बताएं

प्रश्‍न 1 – Children बच्‍चे की बुद्धिलब्धि ninty से one hundred ten  के between मध्‍य है, वह है-

(a) सामान्‍य बुद्धि

(b) प्रखर बुद्धि

(c) उत्‍कृष्‍ठ बुद्धि

(d) प्रतिभाशाली

उत्‍तर – सामान्‍य बुद्धि


प्रश्‍न 2 – बालमनोविज्ञान के beses आधार पर कौन सा answer कथन सर्वोतम है-

(a) सारे बच्‍चे एक जैसे होते है।

(b) प्रत्‍येक बच्‍चा विशिष्‍ट होता है।

(c) कुछ बच्‍चे विशिष्‍ट होते है।

(d) कुछ बच्‍चे एक जैसे होते है।

उत्‍तर – प्रत्‍येक बच्‍चा विशिष्‍ट होता है।


प्रश्‍न 3 – बच्‍चे के लिए free and compulsary नि:शुल्‍क एवं अनि‍वार्य education शिक्षा का अधिकार act अधिनियम कितने वर्ष के child बच्‍चे के लिए लागू है।

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5-11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

उत्‍तर – 6 - 14 वर्ष


प्रश्‍न 4 – Teachers को knowledge ज्ञान  चाहिए

(a) अध्‍यापन विषय का

(b) बाल मनोविज्ञान का

(c) शिक्षा संहिता का

(d) अध्‍यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का

उत्‍तर – Teaching subject अध्‍यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का


प्रश्‍न five – एक child बच्‍चे की intelligence बृद्धि और development विकास के study अध्‍ययन की best method  सर्वाधिक अच्‍छी विधि कौन है।

(a) मनोविश्‍लेषण विधि

(b) तुलनात्‍मक विधि

(c) विकासीय विधि

(d) सांख्यिकी विधि

उत्‍तर – विकासीय विधि


Click here for NCF 2005 Notes 


प्रश्‍न 6 – Socialization समाजीकरण वह process प्रक्रिया है, जिसमें बच्‍चे और adult वयस्‍क सीखते है।

(a) परिवार से

(b) वि़द्यालय से

(c) साथियों से

(d) इन सभी से

उत्‍तर – इन सभी से


प्रश्‍न seven – गार्डनर ने सात बुद्धि की बात बताई सबको इनमें से कौन सा नहीं है

(a) स्‍थान संबंधी बुद्धि

(b) भावात्‍मक बुद्धि

(c) अंतर्वै‍यक्तिक बुद्धि

(d) भाषात्‍मक बुद्धि

उत्‍तर – भावात्‍मक बुद्धि


प्रश्‍न 8 – Helping politics सहयोगात्‍मक राजनीति की किस श्रेणी में women महिलाऍ निम्‍न से संबंधित नही होती ।

(a) स्‍वीकार्यता

(b) प्रतिरोध

(c) क्रांति

(d) अनुकूलन

उत्‍तर – प्रतिरोध


प्रश्‍न 9 – यदि एक बच्‍चे की मानसिक आयु five वर्ष तथा real age वा‍स्‍तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्‍चे की intelligence बुद्धिलब्धि होगी 

(a) 125

(b) 80

(c) 120

(d) 100

उत्‍तर – 125


प्रश्‍न 10 – जहां पर विद्यालय होता है बच्चों को सिखाने के लिए निम्न में से कौन सा उपागम सही नहीं है

(a) वार्तालाप कौशल

(b) बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न

(c) परियोजना कार्य

(d) मौखिक प्रश्‍न

उत्‍तर – बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न


प्रश्‍न 11 – ‘’Phycology मनोविज्ञान, शिक्षा का bese आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह किसने कहा है।

(a) बी एन झा

(b) स्किनर

(c) डेविस

(d) वुडवर्थ

उत्‍तर – स्किनर


प्रश्‍न 12 – Modern आधुनिक phycology मनोविज्ञान का अर्थ है-

(a) मन का अध्‍ययन

(b) आत्‍मा का अध्‍ययन

(c) शरीर का अध्‍ययन

(d) व्‍यवहार का अध्‍ययन

उत्‍तर – व्‍यवहार का अध्‍ययन


प्रश्‍न 14 – उस वैज्ञानिक का क्या नाम है जिसने बुद्धिलब्ध के बारे में खोज किया था

(a) स्‍टर्न

(b) बिने

(c) टरमैन

(d) इनमें से कोई नही

उत्‍तर – टरमैन


प्रश्‍न 15 – Alexa एलेक्यिा है-

(a) पढ़ने की अक्षमता

(b) लिखने की अक्षमता

(c) सीखने की अक्षमता

(d) सुनने की अक्षमता

उत्‍तर – पढ़ने की अक्षमता


GK की शानदार ट्रिक पढ़ने के लिए CLICK HERE


प्रश्‍न 16 – कौन से वर्ष में शिक्षा और बाल विकास जिसको हम सीडीपी भी कह सकते है की खोज हुई थी

(a) 1947

(b) 1920

(c) 1940

(d) 1900

उत्‍तर – 1900


प्रश्‍न 17 – पियाजे की formal औपचारिक संक्रियात्‍मक stage अवस्‍था किस age आयु अवधि तक मानी जाती है।

(a) 0-2 वर्ष

(b) 2-7 वर्ष

(c) 7-11 वर्ष

(d) 11-15 वर्ष

उत्‍तर – 11-15 वर्ष


प्रश्‍न 18 – जड़ intelligence बुद्धि वाले child बालक की intelligence बुद्धिलब्धि कितनी होती है।

(a)  11-120

(b) 81-110

(c) 71-80

(d) 71 से कम

उत्‍तर – 71 से कम


प्रश्‍न 19 – जब एक बच्चा या शिशु गर्भावस्था में होता है तो उसका विकास होने में लगभग कितना लगता है

(a) 150

(b) 280

(c) 390

(d) 460

उत्‍तर – 280


प्रश्‍न 20 – new born baby नवजात शिशु का weight भार होता है।

(a)  6 पाउंड

(b) 7 पाउंड

(c) 8 पाउंड

(d) 9 पाउंड

उत्‍तर – 7 पाउंड


प्रश्‍न 21 – कौन से महान वैज्ञानिक ने अपने ही तीन साल के बच्चे पर अध्ययन किया था

(a) पेस्टोलॉजी

(b) वाटसन

(c) स्‍टेनले हॉल

(d)  जेम्‍स सल्‍ली

उत्‍तर – पेस्‍टोलॉजी


प्रश्‍न 22 – निम्‍न में से Development विकास की stage अवस्‍था है।

(a) गुणात्‍मकता

(b) संख्‍यात्‍मकता

(c) निश्चित आयु तक चलने वाली क्रिया

(d) शारीरिक अंगों में परिवर्तन का सूचक

उत्‍तर – गुणात्‍मकता


प्रश्‍न 23 – child बालक का development विकास होता है।

(a) सिर से पैर की ओर

(b) पैर से सिर की ओर

(c) दोनों ओर से

(d) इनमें से कोई नही।

उत्‍तर – सिर से पैर की ओर


प्रश्‍न 24 – बच्चों में अच्छा गुण और अच्छा संस्कार कहां से प्राप्त होता है

(a) विद्यालय

(b) परिवार

(c) सिनेमाघर

(d) खेल का मैदान

उत्‍तर – परिवार


प्रश्‍न 25 – बच्चों में विकास को लाने के लिए निम्न में से कौन सा कथन गलत है

(a) विशिष्‍ट से सामान्‍य की ओर

(b) सार्वभौमिक प्रक्रिया है।

(c) दिशा सिर से पैर की ओर

(d) वर्तुलाकार गति

उत्‍तर – विशिष्‍ट से सामान्‍य की ओर 


अगर ये पोस्ट CDP free notes in hindi आपको पसंद आई है तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे उनको भी इस CDP hand written notes in hindiका फायदा हो सके धन्यवाद

Previous
Next Post »

3 टिप्पणियाँ

Click here for टिप्पणियाँ

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं