आरआरबी के महत्वपूर्ण कार्य एवं सरचना
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे हम आरआरबी कहते हैं वर्तमान में भारत में 43 आरआरबी हैं और हर एक आरआरबी राज्य सरकार एव प्रायोजक बैंक के साथ केन्द्र सरकार की निगरानी में काम करता है। क्षेत्रीय बैकों को हाइब्रिड माइक्रों संस्थानों के रूप में तैयार किया गया है। इसका मुख्य काम छोटे और सीमांत किसानों , मजदूरों करीगरों को बैंकिग सुविधाओं से जोड़ना है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों से संबधित कार्य हो सके इसलिए आरआरबी की स्थापना की गई थी।
आरआरबी की शुरूआत कैसे हुई ?
आरआरबी की स्थापना 26 सितंबर 1975 के आरआरबी अधिनियम के तहत की गई थी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे बैंकिग सुविधाएं प्रदान की जा सकें ।
इसे नरसिंम्हा समिति के तहत इंद्रिरा गांधी की सरकार के कार्यकाल के समय लागू किया गया था।
सबसे पहला ग्रामीण बैक जो था उसका नाम प्राथमा ग्रामीण बैंक था जिसे मुरादाबाद जो कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में है।
जिसमें कुल आरंभिक पूंजी 5 करोड़ रुपये थी और इसकी शुरूआत 2 अक्टूबर 1975 में की गई थी।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तीन संस्थाओं द्वारा संचालित होता है
⦁ 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी केन्द्र सरकार
⦁ 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी राज्य सरकार
⦁ 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी कोई भी वाणिज्यिक बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैकों को प्रयोजित कर सकता है।
आरआरबी का कार्य क्या क्या होता है?
⦁ ग्रामीण और कम शहरी क्षेत्रों में बैंकिग सुविधाएं प्रदान कराना
⦁ छोटे और सीमांत किसानों को , मजदूरों गरीब को ऋण देकर उनकी मदद करना
⦁ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों को भुगतान करना
⦁ लाॅकर की सुविधा एटीएम कार्ड की तरह पैरा-बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना भी आरआरबी का कार्य है
भारत में की आरआरबी की संख्या?
वर्तमान में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक विलय प्रक्रिया से गुजर रहा है। हमारो पास आरआरबी की संख्या की एक लिस्ट है जो कि इस प्रकार है।
⦁ दिसंबर 1975 - 6 आरआरबी
⦁ दिसंबर 1980 - 85 आरआरबी
⦁ दिसंबर 1985 - 188 आरआरबी
⦁ मार्च 1990 - 196 आरआरबी
⦁ मार्च 2006 - 133 आरआरबी
⦁ मार्च 2011 -82 आरआरबी
⦁ मार्च 2013 -64 आरआरबी
⦁ मार्च 2014 -57 आरआरबी
⦁ मार्च 2016 -56 आरआरबी
⦁ जनवरी 2019 - 45 आरआरबी
⦁ अप्रैल 2020 - 42 आरआरबी
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक विनियमन
क्षेत्रीय बैकों को आरबीआई द्वारा विनियमित किया जाता है और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानि कि नाबार्ड द्वारा संचालित किया जाता है भारत में सिर्फ गोवा और सिक्किम को छोड़कर हर जगह आरआरबी है।
1 टिप्पणियाँ:
Click here for टिप्पणियाँAcha notes h
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं